उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्ममनोरंजन

जौलीग्रांट में पचास वर्षो से भी अधिक समय हो रहा है रामलीला का मंचन, इस बार 14 से रामलीला शुरू

जौलीग्रांट में 14 से भव्य रूप में होगा रामलीला का आयोजन

डोईवाला। जौलीग्रांट, आर्यसमाज के पास आगामी 14 अक्टूबर से रामलीला का आयोजन किया जाएगा।

जिसके लिए नवयुवक रामलीला समिति अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। 14 अक्टूबर सोमवार से रामलीला शुरू होगी। और 24 अक्टूबर को रामलीला का मंचन समाप्त होगा। 14 को रावण तप, कैलाश लीला, रामजन्म, ताड़का वध और अहिल्या उद्धार, 15 को फुलवारी लीला, धनुष यज्ञ, परशुराम-लक्ष्मण संवाद, 16 को राम वनवास लीला, 18 को केवट लीला, दशरथ मरण और भगत मिलाप, 19 को सीता हरण, जटायू वध, सबरी मिलन, 20 को राम-सुग्रीव मित्रता, बाली वध और लंका दहन, 21 को विभीषण शरणागत, रावण अंगद संवाद और लक्ष्मण शक्ति का आयोजन किया जाएगा।

22 अक्टूबर को कुम्भकरण वध, मेघनाथ वध, सुलोचना सती और रावण वध, 23 को राजतिलक, रंगारंग कार्यक्रम और 24 अक्टूबर को समापन पर हवन यज्ञ और भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। निदेशक सुरेश चंद ने कहा कि जौलीग्रांट में पचास वर्षो से भी अधिक समय से रामलीला का मंचन किया जाता रहा है। जौलीग्रांट की रामलीला को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। कहा कि युवा पीढी अपने बुजुर्गो की परंपरा को आगे बढाते हुए हर वर्ष रामलीला का मंचन कर रही है।

 

ये भी पढ़ें:  उत्तराखण्ड पुलिस को तकनीक-सक्षम, संवेदनशील एवं प्रोफेशनल बल बनाना हमारा लक्ष्य – डीजीपी दीपम सेठ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!