देहरादून। देहरादून एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के कारण कटने वाले पेड़ों को बचाने के लिए मुहिम शुरू कर दी गई है।
दृष्टिकोण समिति के अध्यक्ष मोहित उनियाल व समिति से जुड़े हुए अन्य लोगों ने एयरपोर्ट मार्ग के किनारे बैठ कर धरना प्रदर्शन शुरू किया।
दृष्टिकोण समिति के अध्यक्ष व समिति से जुड़े हुए अन्य लोगों का कहना है कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण के कारण दोबारा थानों वन रेंज के घने जंगल को कांटा जाना प्रस्तावित है एयरपोर्ट को बड़ा बनाने के लिए थानों वन वन रेंज के विभिन्न प्रजाति के करीब 10,000 से अधिक पेड़ काटे जाने प्रस्तावित हैं।
समिति से जुड़े हुए लोगों का कहना है कि इस जंगल में विभिन्न प्रजाति के दुर्लभ पेड़ खड़े हैं कई दुर्लभ और अति दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीवों का वास भी इस जंगल में है यह जंगल हाथी कॉरिडोर क्षेत्र भी है इस जंगल के काटने से जहां वन्यजीव प्रभावित होगा वहीं क्षेत्र के पर्यावरण पर भी इसका बहुत बुरा असर देखने को मिलेगा।
पर्यावरण से जुड़े हुए दूसरी संस्थाएं भी दृष्टिकोण समिति के साथ मिलकर कल एयरपोर्ट मार्ग पर धरना प्रदर्शन करेंगी वह ह्यूमन चेन बनाकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लेंगे। कार्यकर्ताओं ने पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर पेड़ो को बचाने का संकल्प लिया गया। प्रदर्शन करने वालों में मनीष यादव, राहुल सैनी, सतनाम, अमित सैनी, अनीस अहमद, आशीष चमोली, शुभम कांबोज, सावन राठौड़, सूरज भट्ट, अनुज कनौजिया आदि उपस्थित रहे।