
डोईवाला। डोईवाला गन्ना सहकारी समिति में संयुक्त किसान मोर्चा की एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में 05 सितम्बर को होने वाली संयुक्त किसान मोर्चे की महापंचायत को सफल बनाने की तैयारी पर बात करते हुए कहा गया कि डोईवाला क्षेत्र से कम से कम 150 लोगों की हिस्सेदारी रहेगी। महापंचायत की तैयारी को गांव-गांव जाकर मोर्चें के साथी जनजागरण अभियान चलाते हुए बैठकें करेंगे।
ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके। बैठक में तय किया गया कि सभी किसान साथी 5 सितम्बर को सुबह 7 बजे डोईवाला गुरद्वारा लंगर हाल पर इकट्ठा होंगे। और वहा से शेरगढ़ पेट्रोल पंप पर पहुंचकर एक साथ ठीक 7.30 बजे मुजफ्फरनगर महापंचायत के लिये प्रस्थान करेंगे।
बैठक जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बलबीर सिंह, याक़ूब अली, जसवंत सिंह, ज़ाहिद अंजुम, उमेद बोरा, हरेन्द्र बालियान, इंदरजीत सिंह, अश्विनी त्यागी, सुरेन्द्र खालसा, संजय शर्मा, पूरण सिंह, मोo हनीफ, जसबीर सिंह, हरबंस सिंह जगजीत सिंह, इस्लामुद्दीन, हरजिंदर सिंह गोगी, अनूप पाल, अय्युब हसन, प्रताप सिंह, हरजीत सिंह, मलकीत सिंह, रघुवीर सिंह आदि काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।