
एयरपोर्ट बाउंड्री के नजदीक संचालित किए जा रहे हैं पोल्ट्री फार्म
देहरादून। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सटे हुए बागी क्षेत्र में नियमों की अनदेखी कर धडल्ले से पोल्ट्री फार्म संचालित किए जा रहे हैं।
पोल्ट्री फार्म से लोगों में कई तरह की बिमारियां फैल गई हैं। वहीं इससे एयरपोर्ट की सुरक्षा को भी गंभीर खतरा पैदा हो गया है। कोठारी मोहल्ले के पास स्थित बागी गांव एयरपोर्ट की बाउंड्री से सटा हुआ है। जहां इन दिनों दो पोल्ट्री फार्म संचालित किए जा रहे हैं। जिससे उठने वाली र्दुगंध से लोगों का बुरा हाल है। वहीं क्षेत्रवासियों में बिमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। सभासद राजेश भट्ट ने कहा कि बागी में पिछले काफी समय से दो पोल्ट्री फार्म संचालित किए जा रहे हैं। जिसका क्षेत्र के लोग काफी समय से विरोध कर रहे हैं। पोल्ट्री फार्म से कई तरह की बिमारियां पैदा हो रही हैं।
वहीं पोल्ट्री फार्म के आसपास फैली गंदगी से आसमान में पक्षियों के मंडराने का खतरा भी बढ़ गया है। जिससे एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ के समय कोई भी खतरा पैदा हो सकता है। कहा कि पोल्ट्री फार्म एटीसी टॉवर और रनवे के काफी करीब है। जहां विमानों की रफ्तार काफी तेज होती है। इसलिए एयरपोर्ट की सुरक्षा और ग्रामीणों के विरोध के कारण दोनों पोल्ट्री फार्म बंद किए जाने चाहिए। क्षेत्रवासियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। जबर सिंह नेगी, किशोर नेगी, युद्धवीर चौहान, मनोज कुमार, पूरण सिंह, किशन नेगी, शिव सिंह नेगी आदि ने भी पोल्ट्री फार्म बंद करने की मांग की है।