उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

100 यूनिट बिजली फ्री का प्रस्ताव जल्द कैबिनेट में लाएगी सरकार

किसानों के बिजली बिलों को कॉमर्शियल की जगह घरेलू करने की तैयारी

डोईवाला। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने डोईवाला में कहा कि उनकी सरकार सौ यूनिट बिजली फ्री से संबधित प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट में लाने जा रही है।

हरक सिंह रावत ने डोईवाला के औद्योगिक क्षेत्र लालतप्पड़ पहुंचकर साई मंदिर में वृक्षारोपण किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश वासियों को दूसरे राज्यों की तुलना में सबसे सस्ती बिजली भी दी जाएगी। बिजली के बिलों को जमा करने की तिथि को बढाकर 31 अक्टूबर तक कर दिया गया है।

कृर्षि और किसानों से संबधित भी कई अहम फैसले सरकार करने जा रही है। किसानों के बिलों को कामर्शियल की जगह घरेलू बिलों की तरह वसूला जाएगा। इससे किसानों को लाभ मिलेगा। प्रदेश में पहली बार वृक्षारोपण की मॉनिटरिंग करने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। कहा कि डोईवाला से उनका नाता बहुत पुराना है। पार्टी जहां से तय करेगी। वो वहीं से चुनाव लड़ेंगे।

गुलदार के हमले में घायल होने वाले वार्ड नंबर 10 के सभासद ईश्वर रौथान को कैबिनेट मंत्री ने सम्मानित कर उनका हौसला बढाया। कुछ दिन पहले लोगों को गुलदार के हमले से बचाने हुए सभासद खुद गुलदार के हमले से घायल हो गए थे। उन्होंने भानियावाला की सपेरा बस्ती में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग रखी। माजरीग्रांट के उप ग्राम प्रधान रामचंद्र और तमाम ग्रामीणों ने टोंगिया गांव को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

राजकुमार अग्रवाल ने डोईवाला क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती की समस्या को ऊर्जा मंत्री के सामने रखा। इस अवसर पर डोईवाला सिंघ साहिब गुरुद्वारे के प्रधान गुरदीप सिंह, विजय चौहान, किशन कुमार, मुकेश कुमार, राकेश नोटियाल, के साथ बड़कोट वन क्षेत्र अधिकारी धीरज सिंह रावत, डोईवाला तहसीलदार रेखा आर्य, लाल तप्पड़ पुलिस चौकी इंचार्ज विक्रम नेगी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  धराली आपदा पर केंद्र की नज़र, हर संभव मदद दे रही केंद्र सरकार – केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!