चमोली। जनपद चमोली के नगर गौचर में देवभूमि पत्रकार यूनियन (पंजी) उत्तराखंड की
जनपद चमोली शाखा की कार्यकारिणी का गठन कर दिग्पाल गुसांईं को जिलाध्यक्ष तथा
प्रदीप लखेड़ा को जिला सचिव बनाया गया।
पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल राणा की अध्यक्षता में
संपन्न हुई देवभूमि पत्रकार यूनियन की बैठक में सर्वप्रथम पुरानी कार्यकारी को भंग करने की
घोषणा की गई। इसके पश्चात सर्वसम्मति से दिग्पाल गुसांईं को जिलाध्यक्ष बनाया गया।
इसी प्रकार प्रदीप लखेड़ा को जिला सचिव, खुशाल सिंह असवाल को उपाध्यक्ष, ललिता
प्रसाद लखेड़ा को संरक्षक, देवेंद्र गुसाईं को कोषाध्यक्ष बनाया गया। अरूण मिश्रा को
महासचिव, प्रदीप चौहान को संगठन सचिव, सतेन्द्र पुंडीर व संतोष कुंवर को प्रचार मंत्री का
दायित्व सौंपा गया। निवर्तमान अध्यक्ष अनिल राणा को प्रदेश कार्यकारिणी के लिए चुना गया।
इस अवसर पर पारित प्रस्तावों के अनुसार प्रत्येक तीन माह में कार्यकारिणी की बैठक
आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
कार्यकारिणी के विस्तार पर वल देते हुए शीघ्र नगर व ब्लाक कार्यकारिणी के गठन का भी
निर्णय लिया गया। बैठक में तय किया गया कि जो भी सदस्य गलत गतिविधियों में समलित
पाया जाएगा संगठन उसके गलत कार्यों का समर्थन नहीं करेगा।
बैठक में यूनियन के संरक्षक ललिता प्रसाद लखेड़ा ने आज की पत्रकारिता पर प्रकाश
डालते हुये बताया कि अच्छी पत्रकारिता होगी तभी देश हित के मुद्दे जन्म लेंगे। कार्यक्रम में
पत्रकारों के सरोकार विषय पर बोलते हुये जिलाध्यक्ष दिग्पाल गुसाई ने कहा कि अगर
पत्रकारिता स्वस्थ हो तो देश के विकास को नई दिशा मिलती है। कार्यक्रम में पत्रकारों को
देवभूमि पत्रकार यूनियन उत्तराखंड का परिचय पत्र भी वितरित किया गया। संरक्षक द्वारा सभी
नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है तथा
संगठन से उम्मीद की है वह संगठन अन्य साथियों को साथ लेकर पत्रकार हित की लड़ाई लड़ता रहेगा।
Back to top button
error: Content is protected !!