उत्तराखंड

2 हजार की रिश्वत लेते यहाँ हुआ कर्मचारी रंगे हाथ गिरफ्तार

  • चीला पावर हाउस में तैनात तकनीकी सहायक को विभागीय प्राधिकार पत्र बनाने के एवज में 2000/ रू0 रिश्वत लेते रंगे हाथो किया गया गिरफ्तार ।
  • आवास एवं अन्य ठिकानों पर सर्च टीम द्वारा तलाशी जारी।

शिकायतकर्ता द्वारा दिंनाक 15/12/23 को एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक, सतर्कता सैक्टर देहरादून को इस आशय से दिया गया की, उसके पिताजी जो चीला पावर हाउस जिला पौड़ी गढ़वाल से करीब 16-17 वर्ष पूर्व सेवानिवृत हुये थे, जिनका गले के कैंसर के उपचार हेतु गुडगाँव हरियाणा के मैदान्ता अस्पताल में विभागीय प्राधिकार पत्र की आवश्यकता होने के दृष्टीगत उक्त प्रमाण पत्र बनाने के एवज में चीला पावर हाउस में तैनात लिपिक किशन अग्रवाल द्वारा 2000/रू0 रिश्वत की माँग की जा रही है। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, तथा ऐसे भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता था ।

उक्त शिकायत पत्र पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून द्वारा गोपनीय जाँच किये जाने पर प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया जिनके द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आज दिनाक 16/12/23 को पावर हाउस में तैनात तकनीकी सहायक अभियुक्त किशन अग्रवाल, पुत्र रौनक राम निवासी वार्ड न0-01 मिस्सरवाला थाना डोईवाला गुरूद्वारे के पास देहरादून हाल म०न0-07 चीला प्रोजेक्ट कालोनी चीला पौड़ी गढवाल को शिकायतकर्ता से रू0 2000/रू0 की रिश्वत ग्रहण करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूँछताछ जारी है, उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। निदेशक सतर्कता द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरुस्कार की घोषणा की गयी।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने किया ’’मेरी योजना-राज्य सरकार’’ पुस्तक का विमोचन; सशक्त, समृद्ध एवं आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाना हमारा लक्ष्य: सीएम

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!