देहरादून। डोईवाला में 21 बीघा भूमि पर अतिक्रमण कर लगाया गया स्क्रीनिंग प्लांट
डोईवाला प्रशासन द्वारा हटाया गया। तहसील डोईवाला के अंतर्गत ग्राम फतेहपुर टांडा में मैसर्स
हिमालयन स्क्रीनिंग प्लांट के स्वामी/ प्रबंधक हरभजन सिंह आदि द्वारा राजकीय भूमि पर अवैध
अतिक्रमण करते हुए स्क्रीनिंग प्लांट लगाया गया था। प्रशासन को सूचना प्राप्त होने पर शैलेंद्र सिंह
नेगी उप जिलाधिकारी डोईवाला द्वारा प्रकरण की जांच कराई गई। जांच आख्या के आधार पर
तहसीलदार डोईवाला द्वारा संबंधित अतिक्रमण कर्ताओं को नोटिस जारी करते हुए नियत समय
तक स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए. लेकिन संबंधित व्यक्तियों द्वारा नियत तिथि तक
अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसके बाद सोहन सिंह रागढ़ तहसीलदार डोईवाला, प्रदीप सिंह
लेखपाल माजरीग्रांट आदि द्वारा 1.65 हेक्टेयर या लगभग 21 बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।
Back to top button
error: Content is protected !!