उत्तराखंड

फ्लिपकार्ट ने सुगम औरटेक-पावर्ड एक्सपीरियंस के साथ दोपहिया वाहनों के लिए डिजिटल-फर्स्ट किफायत एवं सुगमता को बढ़ाया

देहरादून: भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट नेअपने वार्षिक शॉपिंग फेस्टिवल द बिग बिलियन डेज की तैयारियों के बीच पेट्रोल एवं इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बड़ी रेंज उपलब्ध कराते हुए वाहन खरीद के अनुभव को पूरी तरह बदलने की तैयारी कर ली है। त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में वैरायटी, किफायत, भरोसा एवं 24 घंटे सपोर्ट के साथ फ्लिपकार्ट टू-व्हीलर्स के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत कर रहा है। कम्युटर्स, परफॉर्मेंस और प्रीमियम बाइक से लेकर टॉप-सेलिंगस्कूटर व इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स तक प्लेटफॉर्म पर दोपहिया वाहनों की व्यापक रेंज मिलेगी। इनमें हीरो, टीवीएस, बजाज, सुजुकी, टीवीएस आईक्यूब, चेतक, एथर, विडा, ओला एवं एम्पियर जैसे अग्रणी ब्रांड शामिल हैं।

द बिग बिलियन डेज 2025 में रॉयल इनफील्ड मोटर साइकिल भी लॉन्च की जाएगी। इसके साथ ही जावायजदी, केटीएम और ट्रियम्फ जैसी प्रीमियम मोटरसाइकिल्स में से भी चुनने का मौका मिलेगा। जीएसटी दरों में हुए हालिया बदलाव (22 सितंबर, 2025 से प्रभावी) से 350 सीसी से कम वाले टू-व्हीलर्स पर टैक्स को 28 से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे ग्राहकों को बेहतर मूल्य मिलेगा। फ्लिपकार्ट की फेस्टिव डील एवं फाइनेंसिंग विकल्पों के साथ इस नीतिगत बदलाव से यह दोपहिया वाहनों की खरीद का सबसे अच्छा समय है। ज्यादा से ज्यादा ग्राहक महत्वपूर्ण लाइफस्टाइल परचेज के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की ओर रुख कर रहे हैं। डिजिटली-इनेबल्ड और खरीदारी के पारदर्शी सफर केसाथ पहुंच एवं सुगमता को प्राथमिकता में रखते हुए फ्लिपकार्ट इस बदलाव में सहयोगकर रहा है। ऑन-रोड प्राइसिंग, डिजिटल इंश्योरेंस और फाइनेंशिंग के विकल्पों के साथ फ्लिपकार्ट ग्राहकों को बेहतर निर्णय लेने में सक्षम बना रहा है।

ये भी पढ़ें:  एसएसपी देहरादून द्वारा कोचिंग सेन्टर प्रबन्धकों/संचालकों के साथ आयोजित की गई गोष्ठी

इसके अतिरिक्त, 24 घंटे टू-व्हीलर एक्सपर्ट असिस्टेंस से ग्राहकों को तुरंत अपने सवालों केजवाब मिल जाते हैं, जिससे निर्णय लेने की प्रक्रिया बेहतर होती है। फ्लिपकार्ट के वाइस प्रेसिडेंट – इलेक्ट्रॉनिक्स सुजीत अगाशे ने कहा, ‘एक दोपहिया वाहन खरीदना कई लोगों के लिए बड़ा फैसला होता है और हम देख रहे हैं कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की सहूलियत एवं पारदर्शिता को देखते हुए बहुत से उपभोक्ता तेजी से इन्हें अपना रहे हैं। पिछले एक साल में फ्लिपकार्ट पर दोपहिया वाहनों की मांग तीन गुना हो गई है, जो ग्राहकों को केंद्र में रखकर की जाने वाली हमारी विभिन्न पहल पर उनके भरोसे को दिखाता है। इस त्योहारी सीजन में प्रोडक्ट डिस्कवरी से लेकर फाइनेंसिंग तक, हम इस अनुभव को बेहतर कर रहे हैं, जिससे हमारे ग्राहकों के लिए सुगम एवं आसान प्रक्रिया सुनिश्चित हो रही है। फ्लिपकार्ट में हम यह प्रदर्शित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि कैसे भरोसेमंद पार्टनर्स एवं मजबूत कस्टमर सर्विस के माध्यम से पूरी तरह डिजिटल सफर के जरिये देशभर में दोपहिया वाहनों की खरीद को ज्यादा आसान एवं सुविधाजनक बनाया जा सकता है। भरोसे के साथ वाहनों की व्यापक रेंज में से सेलेक्शन फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को 100 प्रतिशत जेनुइन एवं ब्रांड-न्यू पेट्रोल एवं इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बड़ी रेंज में से चुनने का मौका देता है। सीधे ओईएम से साझेदारी करते हुए प्लेटफॉर्म पर पूरी प्रमाणिकता सुनिश्चित की जाती है। इससे ब्रांड केऑथराइज्ड डीलर्स के माध्यम से प्रोडक्ट फुलफिलमेंट एवं ऑफ्टर सेल्स सपोर्ट सुनिश्चित होता है।

देशभर में व्यापक पहुंच के साथ फ्लिपकार्ट मेट्रो शहरों, कस्बों एवं ग्रामीण इलाकों में 16,000 सेज्यादा पिन कोड पर भरोसेमंद मोबिलिटी सॉल्यूशंस की पहुंच को आसान बना रहा है। खरीदारी के सफर को बना रहे आसान फ्लिपकार्ट पर दोपहिया वाहन खरीद की प्रक्रिया को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जो पूरी तरह डिजिटल एवं सुगम हो। डिस्कवरी से लेकर बुकिंग, व्हीकल रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस तक, पूरी प्रक्रिया को ग्राहक घर बैठे आसानी से पूरा कर सकते हैं। बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जाती है, साथ ही एक्को, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस जैसी अग्रणी कंपनियों के माध्यम से इंश्योरेंस कवरेज दी जाती है। इसमें जीरो डेप्रिसिएशन और पर्सनल एक्सीडेंट कवर जैसे विकल्प शामिल हैं। किफायत को दे रहे प्राथमिकता इस त्योहारी सीजन पर किफायत को प्राथमिकता में रखा गया है। ग्राहक एचएफसीएल और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के माध्यम से फ्लिपकार्ट की पूरी तरह डिजिटल लोन प्रक्रिया का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें 48 महीने तक की ईएमआई का विकल्प मिलेगा।

इसके अलावा क्रेडिट कार्ड से 24 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई से भी प्रक्रिया को सुगम बनाया गया है। एक्सक्लूसिव बैंक कार्ड और फ्लिपकार्ट एक्सिसबैंक कार्ड एवं एसबीआई कार्ड के कैशबैक ऑफर्स से भी ग्राहकों को बेहतर मूल्य मिलेगा। हर कदम पर पूरा सपोर्ट खरीदारी कीपूरी प्रक्रिया में आत्मविश्वास सुनिश्चित करने के लिए फ्लिपकार्ट ने दोपहिया विशेषज्ञों की समर्पित टीम के माध्यम से 24 घंटे का असिस्टेंस सुनिश्चित किया है। इससे ग्राहकों को प्रोडक्ट, फाइनेंसिंग, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और डिलीवरी प्रक्रिया से संबंधित सभी प्रश्नों के समाधान तुरंत मिल सकेंगे। यह एंड-टु-एंड असिस्टेंस ग्राहकों को सुगम एवं सरल अनुभव देने की फ्लिपकार्ट की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। फ्लिपकार्टअपने वार्षिक शॉपिंग फेस्टिवल की तैयारी कर रहा है। किफायत को प्राथमिकता में रखने, आसान फाइनेंसिंग, भरोसेमंद ब्रांड एवं एंड-टु-एंडडिजिटल कन्वीनियंस के साथ इस तैयारी को और गति मिल रही है।

ये भी पढ़ें:  सहकारी समितियों में शीघ्र होगी 279 कैडर सचिवों की भर्तीः डॉ. धन सिंह रावत

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!