उत्तराखंडदेशदेहरादून

(वीडियो) कारगी इंटर कॉलेज में लच्छीवाला रेंज अधिकारियों ने दी जंगलों और वन्य जीवों को बचाने की जानकारी

देहरादून। वन्यजीव सप्ताह के मौके पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता और रैली में भाग लिया

लच्छीवाला रेंज देहरादून वन प्रभाग द्वारा वन्य जीव सप्ताह के मौके पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कारगी मैं निबंध प्रतियोगिता और रैली का आयोजन किया गया जहां छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। और वन विभाग के साथ वन्य जीव सप्ताह के मौके पर रैली निकाल कर जागरूक किया।

इस मोके पर वन क्षेत्राधिकारी घनानन्द उनियाल ने स्कूली छात्राओं को वन्यजीव संरक्षण हेतु और मानव जीवन में इनके महत्वपर प्रकाश डाला साथ ही जंगल के आसपास रहने वाले लोगों को जंगली जानवरों और बनो को बचाने की बात कही। और कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ों को बचाना होगा और इसके साथ साथ ही सभी को पेड़ पौधे भी लगाने चाहिए। जिससे पर्यावरण को बचाया जा सकता है। इसके साथ ही वन्यजीवों की सुरक्षा करना भी हमारा दायित्व है।

वन्यजीव सप्ताह 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक मनाया जाता है। जिसमें लोगों को वन्य जीव और वनों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है । इस मौके वन दरोगा अशोक घिल्डियाल, वन दरोग़ा छत्रसाल सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह पवार बीट अधिकारी, सुरेंदर बडोला बीट अधिकारी, धर्म सिंह बीट अधिकारी, शिक्षिका रश्मि बुंठियाल एवम विद्यालय की प्रधानाचार्या श हेमवन्ति नौटियाल उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  लोक सभा चुनाव में 2019 के मुकाबले इस बार कम हुआ मतदान, निर्वाचन आयोग ने जारी किये आंकड़े..

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!