अपराधउत्तराखंडदेहरादून

साल की डाटें तश्करी मामले में फॉरेस्ट गार्ड कार्यालय से अचैट

जांच में दोषी पाए गए तो होगी कार्रवाई होगी।

डोईवाला। थानों वन रेंज में साल की डाटें फर्नीचर वाले के यहां पहुंचाने के मामले में वन अधकारियों ने एक फॉरेस्ट गार्ड को कार्यालय से अचैट कर दिया है।

बीते बृहस्पतिवार को जौलीग्रांट स्थित एक फर्नीचर वाले के यहां से साल की दो बड़ी डाटें बरामद की गई थी। फर्नीचर वाले का कहना था कि वन विभाग के लोग खुद उन डाटों को उनके यहां छोड़कर गए हैं।

मतलब वन विभाग के लोगों ने खुद अपनी लकड़ी चुराकर पैसों के लालच में फर्नीचर वाले के यहां पहुंचाई थी। तरली जौलीग्रांट निवासी रवि मनवाल को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी।

जिसके बाद वन विभाग के लोग साल की डाटों को उठाकर वन चौकी जौलीग्रांट ले गए। वन विभाग ने इस मामले में फॉरेस्ट गार्ड परवतेश्वर मंदोला को थानों वन रेंज से अटैच कर जांच शुरू कर दी है।

यदि इस मामले में सही और तेजी से जांच हुई तो कई चौकाने वाली बातें सामने आ सकती हैं। थानों वन रेंज के रेंजर एनएल डोभाल ने कहा कि फॉरेस्ट गार्ड परवतेश्वर मंदोला को थानों कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। और मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:  केदारनाथ यात्रा को लेकर प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने की समीक्षा बैठक, तैयारियां जल्द पूरी करने के दिए निर्देश

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!