उत्तराखंडखेलदेहरादूनराज्य

होली एजंल में अभिभावकों और शिक्षकों के बीच खेला गया रस्साकसी का मैत्री मुकाबला

चार दिवसीय दसवीं वार्षिक खेल प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले हुआ संपन्न

देहरादून। होली एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेशम माजरी में चार दिवसीय दसवीं वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में पहला स्थान सफायर, दूसरा स्थान ऐमरेल्ड , तीसरा स्थान रुबी और चौथा स्थान टोपाज हाउस ने प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि के दीप प्रज्जवलन के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि खेलों से विद्यार्थियों का शारीरिक और मानिसक विकास होता है। उन्हे जीवन में जीतने की प्रेरणा मिलती हैं। खिलाड़ियों ने

खो खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन आदि प्रतियोगिता में भाग लिया कार्यक्रम में दो बार के पावरलिफ्टिंग चैंपियन मनप्रीत सिंह और शेरगढ़ की बीडीसी सदस्य अमनप्रीत कौर भी भाग लिया।

चारों हाउसेस रूबी, ऐमरेल्ड, टोपाज का प्रतिनिधित्व करते हुए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी एथलेटिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

समारोह का मुख्य आकर्षण रोमांचक रस्साकसी थी। जिसमें अभिभावकों और शिक्षकों के बीच मैत्री मुकाबला खेला गया। जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। मुख्य अतिथि द्वारा पदक और प्रमाण

पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर स्कूल सचिव, प्रभा बछेती, प्राचार्य डॉ. आकाश कुसुम बछेती, उप प्राचार्य आरएल थपलियाल, साहिल बहुगुणा, कुलबीर सिंह, रोशन पंत, प्रशांत कुमार, पूजा गुसाई, पिंकी पयाल आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!