डोईवाला। डोईवाला की सहकारी गन्ना विकास समिति की बैठक में गन्ना विकास परिषद के लिए पांच लोगों को नामित किया गया है।
सहकारी गन्ना विकास समिति डोईवाला के चेयरमैन मनोज नौटियाल के अध्यक्षता में हुई बैठक में विमल प्रकाश, ईश्वरचंद्र, राजेंद्र कुमार, जसविंदर कौर, अब्दुल रज्जाक को परिषद के लिए नामित किया गया। बैठक में 7 सात संचालकों ने इन 5 नामित सदस्यों के पक्ष में वोट डालते हुए हस्ताक्षर के साथ अध्यक्ष को पत्र सौंपा। तीन संचालकों ने इसके विरोध में अपना विरोध दर्ज कराया। जबकि एक संचालक तटस्थ की भूमिका में रहा।
इसी बीच कुछ किसानों ने सचिव पर गलत तरीके से चुनाव करवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं अपनाई गई है। जिस कारण किसानों ने हंगामा काटा। राज्य मंत्री करण वोहरा भी मौके पर पहुंचे। समिति के सचिव द्वारा चेयरमैन मनोज नौटियाल को परिसर में बुलाया गया। जिसके बाद बातचीत के बाद मामला शांत करवाया गया।
इन्होंने कहा
सोमवार को बोर्ड की बैठक रखी गई थी। जिसमें गन्ना विकास परिषद के लिए पांच लोगों को नामित किया गया है। जिन्होंने विरोध किया। उनका विरोध भी दर्ज किया गया। किसानों के बीच जो धक्का-मुक्की हुई है उनका गन्ना विकास परिषद से कोई लेना-देना नहीं है। गजेंद्र रावत, सचिव गन्ना समिति डोईवाला।