
देहरादून। डोईवाला गन्ना समिति में प्रबंध कमेटी चुनाव के लिए कुल 299 नामांकन पत्र जमा किए गए।
डोईवाला में डेलीगेट (गन्ना प्रतिनिधि) के चुनाव के लिए नामांकन जमा किए गए। कुल 299 लोगों ने नामांकन जमा किए। डोईवाला में कुल 189 डेलीगेट पदों के लिए चुनाव संपन्न होने है। डोईवाला गन्ना समिति से श्यामपुर, छिद्दरवाला, जौलीग्रांट, माजरीग्रांट, कांडरवाला, डोईवाला, सिमलास, मारखमग्रांट, रानीपोखरी, भानियावाला आदि के किसान जुड़े हुए हैं। गन्ना प्रतिनिधि के चुनाव के बाद डायरेक्टर और उसके बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे।
कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि पांच नवंबर को डेलीगेट, 20 को डायरेक्टर और 21 को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के लिए चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे। चुने हुए गन्ना प्रतिनिधि 11 डायरेक्टर चुनेंगे। और डायरेक्टर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए वोट करेंगे। कहा कि डेलीगेट चुनाव के लिए गन्ना सोसाइटी में भारी भीड़ लगी रही।