उत्तराखंड

चमोली में संचार सेवा विस्तार और सड़कों के निर्माण की गढवाल सांसद ने ली जानकारी

चमोली : जनपद के संचार विहीन क्षेत्रों में संचार बहाली के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर गढवाल सांसद अनिल बलूनी जिलाधिकारी संदीप तिवारी से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने दूरभाष से जिलाधिकारी से वार्ता कर जानकारी लेते हुए संचार सेवा के विस्तार को लेकर किए जा रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जनपद में प्रस्तावित पहुंच मार्गों के निर्माण को लेकर भी चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गढवाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि चमोली जनपद के 9 स्थानों अनुसूया, गौणा चक धामकुमाला, हुडंग लग्गा सैंजी, भ्यूंडार, द्रोणागिरी, पांग चक लाता, सकंड, टोपिडूंगा, गरपक में ग्रामीणों की सुविधा के लिए संचार सेवा का विस्तार किया जाना है। इन स्थानों पर संचार सेवा के विस्तार के लिए बीएसएनएल की ओर से टावरों को स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसे लेकर उन्होंने जिलाधिकारी को शीघ्र कार्रवाई करते हुए टावर स्थापित कर सभी स्थानों संचार सेवा सुचारू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने जनपद में स्वीकृत पहुंच मार्गों के निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाते हुए शीघ्र निर्माण कार्य करवाने की भी बात कही। उन्होंने जनपद में संचार सेवा विस्तार और पहुंच मार्ग निर्माण के कार्यों को शीघ्र करवाते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से की मुलाकात, कई योजनाओं के लिए बजट की रखी मांग

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!