सामान्य ज्ञान में सरस्वती विद्या मंदिर ऋषिकेश की टीम को मिला प्रथम स्थान

देहरादून। ब्लाक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज आवास विकास ऋषिकेश की टीम पूरे विकास खण्ड में प्रथम रही।
राजकीय इंटर कालेज बडोवाला को द्वितीय स्थान मिला। ब्लाक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन नगर के पब्लिक इंटर कालेज में बृहस्पतिवार को किया गया। प्रतियोगिता में पूरे विकास खण्ड के 17 इंटर कालेजो के साठ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परिणाम के आधार पर सरस्वती वि0म0इ0का0आवास विकास ऋषिकेश प्रथम, जीआईसी बडोवाला द्वितीय, जीआईसी रीता गढी श्यामपुर तृतीय स्थान पर रहा। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला विज्ञान समन्वयक एवं रा0उ0मा0वि0 डोईवाला के प्रधानाचार्य जीएस नेगी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया।
उन्होंने कहा कि आज सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ भी अपनी प्रतिभा का डंका बजा रहे हैं। पीआईसी के प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने कहा कि देश में जितने भी बडे पदो पर लोग बैठे हैं उनमें से अधिकांश सरकारी विद्यालयों से पढकर आ हैं। इसरो प्रमुख के सिवन का उदाहरण सामने रखा। प्रतियोगिता संयोजक एव ब्लाक विज्ञान समन्वयक सर्वेश पानथरी ने बताया कि जो टीमे ब्लाक से चयनित हुई हैं, वो अब जनपद स्तर पर प्रतिभाग करेगी।
कार्यक्रम के आयोजन में उपप्रधानाचार्य नरेश वर्मा, अश्विनी गुप्ता, भुवनेश वर्मा, आदि का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन अश्विनी गुप्ता ने किया। इस अवसर पर भानुप्रकाश कुकरेती, रामगोपाल रतूडी,टी एस पडियार,वी पी सती,कामिनी रावत, पूनम बिषट, मीनाक्षी बुटोला, छाया चौहान, सजीव कुमार शर्मा, विनीता टमटा, जी एस गुसांईं आदि मार्ग दर्शक शिक्षक मौजूद थे ।