

देहरादून। दो दिन पहले रायपुर बरसाती नाले में बही दो बच्ची बह गई थी।
जिससे से एक बच्ची का शव सुसवा नदी में बहकर आया। नागल ज्वालापुर की सुसवा नदी से बच्ची का शव बरामद किया गया है।
सूचना पाकर रायपुर, डोईवाला और दुधली की पुलिस मौके पर पहुंची।

परिजनों ने की शव की सिनाख्त की है। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराने के दिए निर्देश दिये है।

