उत्तराखंडदेहरादूनराज्य

होराइजन स्कूल ने जीआरडी निरंजनपुर को हराकर फुटबॉल मैच का फाइनल जीता

डोईवाला। सीबीएसई सहोदय इंटर स्कूल जूनियर फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को स्कॉलर होम, देहरादून में खेला गया।

इस टूर्नामेंट के सभी मैच निर्धारित तिथि 30 अगस्त, 31 अगस्त व 2 सितंबर तक खेले जा चुके थे। जिसके परिणाम स्वरूप फाइनल में होराइजन स्कूल, जौलीग्रांट व जीआरडी स्कूल निरंजनपुर के बीच फाइनल मैच मंगलवार को खेला गया। जिसमें होराइजन स्कूल, जॉलीग्रांट ने जीआरडी निरंजनपुर को 2-1 से हराकर फाइनल जीता।

और सीबीएससी देहरादून जूनियर फुटबाल बालक वर्ग में अपना परचम लहराया। स्कूल की इस सफलता पर प्रबंधक कैप्टन एके शर्मा व प्रधानाचार्य नम्रता शर्मा ने स्कूल के फुटबॉल कोच संदीप मेहता, जूनियर बालक फुटबॉल टीम को व स्कूल के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी हैं।

ये भी पढ़ें:  डीएम ने राजपुर रोड सहित 60 कैमरे पिछले माह ही कराए थे क्रियाशील, नतीजन कल हुई घटना का खुलासा करने में सफल साबित हुए कैमरे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!