विश्व ओजोन दिवस पर प्रतियोगिता में रिषिका को प्रथम पुरूष्कार

डोईवाला। शहीद दुर्गा मल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर ऑनलाइन चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
चार्ट प्रतियोगिता में लगभग 40 प्रविष्टियां प्राप्त हुई। जिसमें कु० रिषिका बीएससी प्रथम वर्ष को प्रथम, हिमानी व अर्चित को द्वितीय और गौरव भट्ट व करिश्मा को तृतीय पुरूष्कार दिया गया। वहीं खुशनुमा को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। चार्ट प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ एसपी सती, डॉक्टर एम एस रावत, एवं डॉ प्रतिभा बलूनी शामिल थे।
इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ एसके कुडियाल ने छात्र छात्राओं को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि 19 दिसंबर 1994 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 16 सितंबर को ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस घोषित किया। 16 सितंबर 1987 को संयुक्त राष्ट्र और 45 अन्य देशों ने ओजोन परत को खत्म करने वाले पदार्थों पर मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के तहत हस्ताक्षर किए थे।
16 सितंबर 1995 को पहली बार विश्व ओजोन दिवस मनाया गया। इस वर्ष विश्व ओजोन दिवस की थीम ओजोन फॉर लाइफ है । यह थीम याद दिलाती है कि ओजोन पृथ्वी पर हमारे जीवन के लिए कितनी महत्वपूर्ण है, और हमें अपनी भावी पीढ़ियों के लिए भी ओजोन परत की यथा संभव रक्षा करनी चाहिए। डॉ प्रतिभा बलूनी ने कहा कि हमें ओजोन परत को बचाने के लिए क्लोरोफ्लो
रोकार्बन एवं ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन कम से कम करना चाहिए ।पोस्टर प्रतियोगिता में गौरव भट्ट, हिमानी, ऋषिका,खुशनुमा, करिश्मा, अर्चित, प्रियंका, आंचल, किरण सहित लगभग 40 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।