
देहरादून। रानीपोखरी में जाखन नदी की सहायक नदी भिदालना नदी में बाढ़ आने से थानों-भोगपुर मार्ग को बंद कर दिया गया है।
इस स्थान पर हर वर्ष बरसात के दौरान मार्ग बंद हो जाता है। जिस कारण यहाँ पर एक पुल बनाया जा रहा है।
शुक्रवार शाम से हो रही बारिश के कारण कल शाम से ही मार्ग को दोनों तरफ खाई खोदकर बंद कर दिया गया है।
अब थानों से भोगपुर के बीच आवाजाही करने वाले लोग एयरपोर्ट मार्ग से जा सकते हैं। फिलहाल जिस तरह बारिश हो रही है उससे लगता है कि आने वाले कई दिनों तक मार्ग बंद रह सकता है।
सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह ने कहा कि भिदालना नदी का पानी जॉलीग्रांट की तरफ भी जाता है। और नदी में बाढ़ से थानों-भोगपुर मार्ग कल शाम से बंद है।
उधर डोईवाला में भी नदी किनारे के लोगों को अलर्ट जारी कर दिया है।