डोईवाला। बृहस्पतिवार सुबह के वक्त एयरपोर्ट मौसम विभाग ने पिछले चौबीस घंटों के दौरान कुल 47.8 एमएम बारिश दर्ज की।
पिछले काफी दिनों से आसमान में बादल घूम रहे थे। लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। और लोगों का उमस भरी गर्मी से बुरा हाल था। लेकिन क्षेत्र में हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। वहीं धान की रौपाई वाले खेतों को भी पानी मिला। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।