
कृर्षि विभाग ने बारिश से खराब हुई फसल की तैयार की रिपोर्ट
डोईवाला। कृर्षि विभाग बारिश से खराब हुई गेहूं की फसल की रिपोर्ट तैयार करने में जुट गया है।
पिछले दो दिनों से क्षेत्र में हो रही तेज बारिश के कारण गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। लेकिन जो गेहूं खेतों में कटा पड़ा है। उस फसल को 75 प्रतिशत तक का नुकसान हुआ है। कृर्षि विभाग ने इस संबध में रिपोर्ट तैयार की है। विकासखंड रायपुर में थानों में 4.46 है0, गुजराडा-सरोना में 5.75 है0, सेवलाकला आदि में 0.20 है0 के नुकसान की रिपोर्ट तैयार की गई है।
वहीं डोईवाला ब्लॉक में श्यामपुर न्याय पंचायत के खदरी में 3.04 है0, खांडगांव 3.60 है0, रानीपोखरी न्याय पंचायत में रानीपोखरीग्रांट में 350 है0, बडकोट में 270 है0, रैनापुरग्रांट में 10 है0, घमंडपुर में 20 है0 भानियावाला न्याय पंचायत के कालूवाला में 80 है0, बड़ोवाला में 67.50 है0, माजरीग्रांट में 515 है0, जीवनवाला में 294 है0 मारखमग्रांट न्याय पंचायत के चांदमारी व नागल में 56 है0 के नुकसान की रिपोर्ट तैयार की गई है।
जबकि बाकि के क्षेत्र की भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। कृर्षि अधिकारी इंदू गोदियाल ने कहा कि बारिश में खेतों में खड़े गेहूं और कटे हुए गेहूं दोनों को नुकसान हुआ है। लेकिन कटी हुई फसल को 75 प्रतिशत तक का नुकसान हुआ है।