उत्तराखंड

उत्तराखंड विधानसभा सत्र के पहले दिन भारी हंगामा

गैरसैंण में चल रहे उत्तराखंड विधानसभा सत्र के पहले दिन भारी हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस विधायकों ने कानून व्यवस्था को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और वेल में आकर नारेबाजी की। आक्रोशित कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा सचिव की टेबल तक पलट दी, जिससे सत्र की गरिमा को ठेस पहुँची।

विपक्ष लगातार राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग कर रहा है। हंगामे के चलते सत्र की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी। स्पीकर और सत्ता पक्ष ने विपक्ष से शांतिपूर्ण व्यवहार की अपील की, लेकिन विरोध थमता नजर नहीं आया। इस घटनाक्रम से सत्र का पहला दिन अव्यवस्थित रहा और सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ।

ये भी पढ़ें:  न्यूज़पेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने शिल्पा भट्ट बहुगुणा को उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष किया नियुक्त

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!