अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराज्य

यहां एसडीएम ने ग्राहक बन खरीदी शराब की बोतल, प्रिंट रेट से अधिक पाई गई कीमत, अनियमितताएं पाए जाने पर दुकान का चालान काट रिपोर्ट डीएम को भेजी

देहरादून। उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी डोईवाला द्वारा विदेशी मदिरा की दुकान

भानियावाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

उप जिलाधिकारी डोईवाला स्वयं ग्राहक बनकर दुकान में गए। और उनके द्वारा ब्लेंडर प्राइड की

एक बोतल खरीदी गई। जिसमें वहाँ मौजूद सेल्समैन मौसम मित्तल द्वारा प्रिंट रेट से अधिक

दर पर शराब दी गई । उप जिलाधिकारी डोईवाला द्वारा उपस्थित ग्राहकों से भी खरीदी

गई शराब की कीमत व प्रिंट रेट की जानकारी ली गई। जिसमें ऊंचे दाम पर माल बेचना पाया

गया। उप जिलाधिकारी डोईवाला द्वारा मौके पर कोतवाली पुलिस बुलाई को बुलाया गया।

और दुकान का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में रेट लिस्ट को सही जगह न लगाए

जाना, बिलिंग मशीन का उपयोग में न पाया जाना, ग्राहकों को बिल न देना, स्टॉक पंजिका

की एंट्री मार्च 2023 में न किया जाना आदि कमियां पाई गई। जिसके लिए संबंधित दुकान

का चालान कर रिपोर्ट जिलाधिकारी देहरादून को दंड आरोपित करने को भेजा गया।

निरीक्षण के दौरान उप निरीक्षक साहिल वशिष्ठ, हेड कांस्टेबल रमेश शाह, सेल्समैन महेश थापा,

सागर कुमार, मौसम मित्तल तथा अंकित सिंह उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही एक्शन मोड पर आयी दून पुलिस, इन पर रहेगी कड़ी नजर..

Related Articles

Back to top button