अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराज्य

यहां निर्माणधीन मकान की छत ढहने से दो लोग हुए घायल

टनकपुर। दिनाँक 27 जुलाई 2022 को देर रात थाना टनकपुर द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि पीलीभीत रोड पर एक मकान गिर गया है, जिससे उसमे काम कर रहे 02 लोग दबने से घायल हो गए।

उक्त घटना की जानकारी प्राप्त होते ही SDRF टीम त्वरित रेस्क्यू हेतु मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची।

उक्त घटनास्थल पर मकान का निर्माण कार्य चल रहा था, अचानक मकान की सेंटरिंग ढहने से सारा कंक्रीट व सरिया नीचे गिर गया, जिसकी चपेट में आने से 02 मजदूर घायल हो गए।

एक मजदूर को स्थानीय लोगो द्वारा निकाल कर अस्पताल भिजवा दिया गया था जबकि अन्य मजदूर अभी घटनास्थल पर ही था।

SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया, देर रात्रि , कड़ी मशक्कत के बाद लेंटर के नीचे दबे मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाला।

जिसके उपरांत घायल व्यक्ति सोबित पुत्र  शेर सिंह खटीमा वार्ड न.13 का प्राथमिक उपचार करने के बाद SDRF टीम द्वारा रोप स्ट्रैचर की सहायता से बाहर निकालकर 108 के माध्यम से खटीमा चिकित्सालय पहुँचाया।

रेस्क्यू टीम का विवरण:-
1. हे का. जीतेन्द्र गिरी
2. का. प्रवेश नगर कोटी,
3. का. नितेश खेतवाल,
4. का. नवीन पोखरिया,
5. का. अजय बोरा,
6. का. कृष्णा रावत,

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का देवपुरा हरिद्वार में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, वरिष्ठ कैंसर सर्जन डाॅ पंकज कुमार गर्ग कैंसर जागरूकता पर देंगे व्याख्यान

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!