हिमालयन पब्लिक स्कूल 12वीं के विद्यार्थियों का बेहतर प्रदर्शन
डोईवाला। सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 12 के घोषित नतीजों में हिमालयन पब्लिक स्कूल रेशम माजरी डोईवाला के प्रथम बैच के सभी विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की है।
विद्यालय के छात्र गुरप्रीत कौर ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कनिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। गगनदीप सिंह और दीपक कुमार ने संयुक्त रुप से 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
29 छात्र छात्राओं ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान लिया है। अंग्रेजी विषय में विद्यालय की छात्रा कनिका ने 95 अंक और रंजू वस्सी ने 92 अंक प्राप्त किए हैं।
छात्र-छात्राओं की इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधक गोपाल सिंह पाल ने सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को बधाई दी है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य दीप शिखा मियां कोऑर्डिनेटर, आरएल थपलियाल, ममतोष गैरोला, दौलत सिंह आदि उपस्थित रहे।