
डोईवाला। लोक निर्माण विभाग द्वारा कोठारी मोहल्ले जौलीग्रांट से चांठोमोहल्ले मार्ग का मरम्मतीकरण कार्य करवाया जा रहा है।
सभासद संगीता डोभाल ने कहा कि कोठारी मोहल्ले से चांठोमोहल्ले तक मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसे ठीक करवाया जा रहा है। राकेश डोभाल ने कहा कि मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से मार्ग में पानी जमा हो रहा था। वहीं दुर्घटनाएं होने का खतरा भी बढ़ गया था। जिस कारण लोनिवी द्वारा मशीन द्वारा मार्ग के गढ्ढों को भरकर मरम्मतीकरण का कार्य करवाया जा रहा है। कहा कि इससे मार्ग की स्थिति में कुछ सुधार होगा।