Dehradun. होली एंजल स्कूल रेशम माजरी में आयोजित दो दिवसीय अभिव्यक्ति कार्यक्रम का रंगारंग समापन हुआ।

होली एंजेल स्कूल रेशम माजरी में आयोजित दो दिवसीय अभिव्यक्ति के द्वितीय दिवस में लगभग 500 बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुत दी।
बच्चों ने देश के सभी राज्यों की अलग-अलग संस्कृति झलकियां प्रस्तुत की। राजस्थानी, हरियाणवी, कुमाऊनी, गढ़वाली, कर्नाटक आदि राज्यों के परिधानों के साथ कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
मुख्य आकर्षण कक्षा 6 के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नवदुर्गा नृत्य नाटिका, जागर प्रस्तुति, हिमाचली नृत्य डोली प्रस्तुति रहा।
उपस्थित सभी अभिभावकों ने बच्चों की प्रस्तुति को सराहा। कड़ाके की ठंड के बीच अभिभावक कार्यक्रम में बैठे रहे।
इस अवसर पर स्कूल निदेशक डॉक्टर आकाश कुसुम बछेती ने कहा कि सभी बच्चों को मंच पर अवसर मिला है।
अभिव्यक्ति कार्यक्रम का उद्देश्य है सभी बच्चों की प्रतिभा को आगे लाना है।
स्कूल प्रधानाचार्य अमित ममगाईं और स्कूल मैनेजर आरएल थपलियाल ने भी विचार रखे।
इस अवसर साहिल बहुगुणा, कोऑर्डिनेटर हरप्रीत कौर आदि मौजूद रही।