उत्तराखंडदेशदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा
जिला स्तरीय स्स्साकसी प्रतियोगिता: अंडर 15 और 17 में होली एंजल रहा प्रथम
तीन दिवसीय जिला स्तरीय टग ऑफ वॉर चैंपियनशिप का हुआ समापन

Dehradun. होली एंजल सीनियर सेकेंडरी स्कूल माजरीग्रांट में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय टग ऑफ वॉर चैंपियनशिप का समापन हुआ। अंडर 11 वर्ग में एवरग्रीन पब्लिक स्कूल प्रथम, डीएसबी ऋषिकेश द्वितीय और होली एंजल तृतीय रहा।
चैंपियनशिप का आयोजन उत्तराखंड टग ऑफ वॉर एसोसिएशन, क्रीड़ा भारती और फिट इंडिया के सहयोग से किया गया था। जिसमें जिले के 30 से अधिक विद्यालयों के लगभग 900 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। अंडर 13 वर्ग में डीएसबी ऋषिकेश प्रथम, होली एंजल स्कूल द्वितीय और एवरग्रीन पब्लिक स्कूल तृतीय रहा।




