होली एंजल ने ‘नेशनल टग ऑफ वॉर चैंपियनशिप’ में गोल्ड जीता
अंडर-13 टीम ने बीच श्रेणी में स्वर्ण पदक और आउटडोर श्रेणी में कांस्य हासिल किया
देहरादून। होली एंजल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेशम माजरी के छात्रों ने महाराष्ट्र के पालघर के चिनचनी बीच में चार से छह दिसंबर तक आयोजित नेशनल
टग ऑफ वॉर चैंपियनशिप में स्कूल की अंडर-13 टीम ने बीच श्रेणी में स्वर्ण पदक और आउटडोर श्रेणी में कांस्य पदक हासिल किया।
कोच कुलबीर सिंह और रोशन पंत ने कहा कि सभी खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत से होली एजंल स्कूल ने दो स्वर्ण और कांस्य पदक जीते हैं।
स्कूल की खिलाड़ी दीपिका (कैप्टन), गुरलीन, आस्था, श्रुति, आयुष नेगी, शौर्य, मोहित, अभिनव और जपनजोत द्वारा चिनचनी बीच के रेतीले तटों पर यह जीत दर्ज की है।
स्कूल के प्रधानाचार्य डां आकाश कुसुम बछेती ने कहा कि कोच के मार्गदर्शन और खिलाड़ियों की मेहनत ने यह सफलता दिलाई है।
उन्होंने पदक जीतने वाली टीम को बधाई दी है। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य आरएल थपलियाल, साहिल आदि उपस्थित रहे।