“होली एंजल ग्रुप्स ऑफ स्कूल चैंपियनशिप 2023”: होली एंजल स्कूल माजरीग्रांट रहा प्रथम
देहरादून। होली एंजल स्कूल में दो दिवसीय होली एंजल ग्रुप्स ऑफ स्कूल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन शतरंज और दूसरे दिन रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में होली एंजल ग्रुप ऑफ स्कूल की अध्यक्ष प्रभा बछेती और फाउंडर ऑफ होली एंजल ग्रुप्स ऑफ स्कूल डॉ देवी प्रसाद बछेती ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि होली एंजल ग्रुप्स संस्कारपूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
उनका उद्देश्य डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक आदि से पहले बच्चों को एक बेहतर नागरिक बनाना है। शतरंज प्रतियोगिता में की पहली कैटेगिरी में होली एंजल सीनियर सैकेंडरी स्कूल माजरी प्रथम, होली एंजल स्कूल गैढीखाता द्वितीय और उत्तरांचल माडर्न स्कूल गुमानीवाला तृतीय रहा।
शतरंज की दूसरी कैटेगिरी में होली एंजल सीनियर सेकेंडरी माजरी डोईवाला ने प्रथम स्थान, होली एंजल स्कूल गैढीखाता हरिद्वार ने द्वितीय स्थान और उत्तरांचल माँडर्न स्कूल गुमानीवाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। व्यक्तिगत स्पर्धा मे होली एंजल स्कूल
बापूग्राम ऋषिकेश के छात्र अक्षित पंवार ने प्रथम, होली एंजल सीनियर सेकेंडरी माजरी के रूद्रांश थपलियाल ने द्वितीय और उत्तराचंल माँडर्न स्कूल गुमानीवाला के रिषभ भंडारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में होली एंजल हरिद्वार ने प्रथम, होली एंजल स्कूल बापूग्राम ऋषिकेश ने द्वितीय और होली एंजल सीनियर सेकेंडरी माजरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में होली एंजल सीनियर सेकेंडरी स्कूल माजरी ने प्रथम, होली एंजल स्कूल हरिद्वार ने द्वितीय और होली एंजल स्कूल बापूग्राम ऋषिकेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मिक्स वर्ग में होली एंजल सीनियर सेकेंडरी माजरी ने प्रथम स्थान और होली एंजल स्कूल बापूग्राम ऋषिकेश ने द्वितीय और होली एंजल स्कूल हरिद्वार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका अंतरराष्ट्रीय टग आँफ वार गोल्ड मैडलिस्ट खिलाड़ी शेर सिंह थापा द्वारा की गई।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर आकाश कुसुम बछेती, उपप्रधानाचार्य आरएल थपलियाल, साहिल बहुगुणा, राम स्वरूप, विपिन बछेती आदि मौजूद रहे।