Uncategorized

Holy Angel School: राधिका स्कूल हेड गर्ल और अनमोल सिंह हेड ब्वॉय चुने गए

होली एंजल में नवगठित छात्र परिषद ने ली शपथ

Dehradun. होली एंजल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आरएल थपलियाल, विद्यालय प्रधानाचार्य अमित ममगाईं और अभिभावकों द्वारा किया गया।

राधिका स्कूल हेड गर्ल और अनमोल सिंह पंवार हेड ब्वॉय चुने गए। स्पोर्ट कैप्टन प्रभदीप सिंह और अनुशासन प्रभारी तुषार व कशिश शाह चुने गए। स्पोर्ट वाइस कैप्टन अभय रावत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी अमन व अनामिका चुने गए।

हाऊस कैप्टन अभय रावत और सुर्यांस पिगवाल चुन गए। समारोह में नवगठित छात्र परिषद के सदस्यों हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन, प्रिफेक्ट्स को बैज और सैश पहनाकर शपथ दिलाई गई।

प्रधानाचार्य ने कहा कि छात्रों को अनुशासन और कड़ी मेहनत करनी चाहिए। निदेशक डॉ. देवी प्रसाद बछेती ने कहा, कि ऐसी जिम्मेदारियों से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।

इस अवसर पर डॉ. आकाश कुसुम बछेती, कोऑर्डिनेटर हरप्रीत कौर, चैतन्य खेल प्रभारी कुलबीर सिंह, अनुशासन प्रभारी मीनाक्षी, संगीत शिक्षक अजय आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!