देहरादून। होली एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, माजरीग्रांट में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय निदेशक डॉ आकाश कुसुम बछेती और प्रधानाचार्य अमित मंमगाई द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
छात्रा जेनिस भट्टी और अन्य विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों से जुड़ी लघु नाटिका अनेकता में एकता की प्रस्तुती दी गई।
प्रधानाचार्य अमित मंमगाई ने कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य हैं। शिक्षिकों और अभिभावकों को मिलकर बच्चों को सही दिशा में आगे बढाना है। सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों दिव्या मौर्य, प्रणव प्रकाश, पुष्पेंद्र, सिद्धार्थ, किंसुक, श्रुति और शिल्पी को निदेशक डॉ आकाश कुसुम बछेती द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कक्षा 11 की छात्रा निहारिका ने हिंदी में संविधान दिवस पर भाषण प्रस्तुत किया। सरबजीत ने पंजाबी भाषा, खुशनुमा ने उर्दू भाषा में अपने विचार रखे।
ऋषिकेश बसंतोत्सव के अंतर्गत आयोजित टग ऑफ वार प्रतियोगिता (अंडर-17 बालक वर्ग) में होली एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम ने लगातार छह मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी, स्वर्ण पदक और ₹11,000 की नकद पुरस्कार जीती।
विजेता टीम से आर्यन, सुजल, अजीत, शौर्य, अंशुल, ध्रुव, प्रदीप, आयुष, आरुष, आदित्य और काव्या ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रबंधक आरएल थपलियाल, मुकुल नेगी, आराधना, मानसी, साहिल, चैतन्य आदि उपस्थित रहे।