उत्तराखंडखेलदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

“नेशनल टग ऑफ वॉर” चैंपियनशिप को रवाना हुए होली एंजल के छात्र

देहरादून। होली एंजल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेशम माजरी के 30 छात्रों 26वीं सब जूनियर और 36वीं जूनियर नेशनल टग ऑफ वॉर चैंपियनशिप के लिए रवाना हुए।

चैंपियनशिप चार दिसंबर से छह दिसंबर तक चिनचनी बीच पालघर, महाराष्ट्र में आयोजित की जाएगी।

कोच कुलबीर सिंह और रोशन पंत ने कहा कि नेशनल टग ऑफ वॉर चैम्पियनशिप एक प्रतिष्ठित आयोजन है। जिसमें देश भर से प्रतिभागी भाग लेते
हैं।

होली एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल को युवा एथलीट टग ऑफ वॉर चैंपियनशिप को लेकर काफी उत्साहित हैं उम्मीद है कि सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

चैंपियनशिप के लिए रवाना होने से पहले टीम को माजरीग्रांट ग्राम प्रधान अनिल पाल, स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. आकाश कुसुम बछेती, वाइस प्रिंसिपल आरएल थपलियाल आदि ने संबोधित किया।

ये भी पढ़ें:  चिकित्सा अधिकारियों के 276 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!