उत्तराखंडदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

होली एंजल के स्कूली वैज्ञानिकों ने बनाए इलेक्ट्रिक रोड़ और हेमोडायलिसिस के मॉडल

एक से 12वीं तक के वैज्ञानिकों के बनाए मॉडल को अभिभावकों ने किया पसंद

Dehradun. होली एंजल स्कूल माजरीग्रांट में विज्ञान प्रदर्शनी और चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एक से 12वीं तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने बनाए करीब डेढ सौ विज्ञान मॉडल का प्रदर्शन किया।
शनिवार को प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्कूल संस्थापक डॉ. देवी प्रसाद बछेती और विशिष्ठ अतिथि ग्राम प्रधान अनिल पाल ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया।
प्रदर्शनी में वैश्विक जल संकट और समाधान, आपदा प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन और उसका प्रभाव आकर्षण का केंद्र रहे। कक्षा चार के छात्र-छात्राओं प्रियांशु राय, नैंसी राणा, लक्ष्मी कलूड़ा, अर्णव बिष्ट ने वर्किंग मॉडल्स जैसे वाटर साइकिल आदि का मॉडल दिखाया।
कक्षा छह के दिपेश ने चंद्रयान, शुभी पैन्यूली मानवी गुप्ता ने रोबोट अर्थ क्वीक अलार्म, शिवांश, अर्णव, दिव्यांशु ने फार्म हाउस का मॉडल प्रदर्शित किया।
अंशिका और सूरज ने हाइड्रॉलिक ब्रैक, अभय रावत, मोहित, हर्षदीप कृष, हर्षदीप ने इलेक्ट्रिक हीटर, ह्यूमन आई, फिजियो, अनमोल शौर्य भानु ने इलेक्ट्रिक रोड, सुर्यांश ने हीमो डायलिसिस मॉडल्स, खुशनुमा, तोषी ममगाईं, पिंकी ने कार्बन कलेक्टर, आर्यन वर्मा, नैंसी, देवांश इशिका, आर्यन सिंह राणा आयुष ने स्मार्ट सीटी आदि का प्रदर्शन किया।
अभिभावकों ने आर्ट गैलेरी से बच्चों के बनाई पैंटिंग आदि खरीदी। इस अवसर पर निदेशक आकाश कुसुम बछेती, प्रधानाचार्य अमित ममगाईं, स्कूल मैनेजर आरएल थपलियाल, स्कूल कोऑर्डिनेटर हरप्रीत कौर, सपना बहुगुणा, स्कूल साहिल बहुगुणा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन में हरिद्वार में विशाल स्वच्छता अभियान, कांवड़ यात्रा के बाद जनभागीदारी से चमका शहर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!