अपराधउत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मराज्य

हरिद्वार गंगा नदी में डूबा “IIT का छात्र”, रेस्क्यू

हरिद्वार। हरिद्वार गंगा नदी में एक IIT के छात्र की डूबने से मौत हो गई।

आज सुबह काल DDMO हरिद्वार द्वारा एसडीआरएफ वाहिनी नियंत्रण कक्ष में सूचना

दी गयी कि आईआईटी का एक छात्र चंडीघाट के पास डूब गया है। जिसके रेस्क्यू हेतु

एसडीआरएफ की आवश्यकता है। सूचना पर पोस्ट ढालवाला से उप निरीक्षक मनीष भाकुनी

के हमराह एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल

घटनास्थल को रवाना हुई। एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर

तुरन्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। छात्र अपने दोस्तोँ के साथ यहाँ घूमने आया था।

सुबह सुबह नदी में स्नान के दौरान तैरने के दौरान अचानक नदी में डूबने लगा।

व देखते देखते नदी में ओझल हो गया। एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम द्वारा कड़ी

मशक्कत के उपरांत छात्र को नदी से बाहर निकाला गया व सी०पी०आर० भी दिया गया।

लेकिन सभी प्रयास विफल रहे। और छात्र को नही बचाया जा सका। एसडीआरएफ टीम द्वारा

छात्र को अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।मृतक छात्र का नाम सिद्धार्थ

(21) निवासी नागौर राजस्थान बताया गया है।

ये भी पढ़ें:  सीईओ बीकेटीसी के निर्देश पर संस्कृत विद्यालय कमेड़ा के छात्र-छात्राओं ने किया श्री बदरीनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों एवं औली का शैक्षिक भ्रमण

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!