अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराज्य

1,15,99,313/रू0 गबन के आरोप में डोईवाला में दो आरोपियों पर केस दर्ज

डोईवाला। डोईवाला पुलिस ने 1,15,99,313/रू0 गबन के आरोप में दो आरोपियों पर केस दर्ज

किया है।

कोतवाली डोईवाला को संजय कुमार पुत्र रमेश चन्द्र जोशी, कंबाइंड (पीजी) इंस्टीट्यूट ऑफ

मेडिकल साइंस एंड रिसर्च (मैनेज्ड बॉय जेजे एजुकेशन इंस्टीट्यूट) पता-कुआंवाला, पोस्ट-

हर्रावाला, हरिद्वार रोड़, देहरादून, उत्तराखण्ड का सचिव/ कोषाध्यक्ष का प्रा0पत्र प्राप्त हुआ।

जिसमें उनके द्वारा आरोपी वन्दना सिंह जादौन पत्नी स्व0 जी०एस० जादौन, सदस्य (जे0जे0

एजुकेशनल इंस्टीट्यूट) और पुष्कल जादौन पुत्र स्व0 जी0एस0 जादौन निवासीगण 44/A ईसी

रोड देहरादून का कंबाइंड (पीजी) इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में पदासीन रहते हुए

अपने निजि प्रयोजन के लिये 1,15,99,313/रू0 अपने निजी खातों में स्थानान्तरित कर गबन

किए गए। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला में मु0अ0स0- 43/23 धारा-408 भादवि बनाम वन्दना सिंह जादौन, पुष्कल जादौन पंजीकृत किया गया।

महिला के साथ मारपीट पर मुकदमा हुआ दर्ज

डोईवाला। शुक्रवार को कोतवाली डोईवाला पर खुशबु रानी अंथवाल पत्नी ऋषि अंथवाल निवासी

गंगानगर ऋषिकेश जिला देहरादून द्वारा तहरीर देते हुए कहा कि  बीते बृहस्पतिवार को

लालबहादुर थापा निवासी ग्राम बालकुमारी माजरी डोईवाला देहरादून द्वारा उनकी माता के साथ

गाली गलौच कर जान से मारने के धमकी दी गयी। जिस पर पुलिस ने मु0अ0सं0 45/23 धारा

504/506 भादवि बनाम लालबहादुर पंजीकृत किया।

ये भी पढ़ें:  नशा तस्करों पर दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, लाखों रुपये कीमत के अवैध मादक पदार्थों के साथ 4 नशा तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!