उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनराज्य

औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला गौचर के पांडाल में हुआ सैनिक सम्मेलन- सैनिकों ने रखी समस्याएं

गौचर चमोली। मेले में आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन में पूर्व सैनिकों ने अपनी समस्याओं से उच्चाधिकारियों को अवगत करते हुए समाधान की मांग की।

नाइन माउंट ब्रिगेड एवं 11 मराठा लाइट इन्फेंट्री के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन में वक्ताओं ने अपनी पेंशन, अभिलेख, ई सी एच सी एस एंव कैंटीन से संवंधित विभिन्न

मांगों से अवगत कराते हुए निराकरण की मांग की। इस अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन के गौचर इकाई के अध्यक्ष बीरपाल सिंह नेगी ने कहा कि गौचर सैनिक विश्राम गृह की ऊपरी मंजिल का निर्माण कर सैनिक संगठन का कार्यालय व सी एस डी कैन्टिन खोली जानी चाहिए।

ताकि इलाके के गौरव सैनानियों, सैनिक वीरांगनाओं,बीर नारियों को लाभ मिल सके, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले, कर्नल डी एस रावत ने राज्य व केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए

कहा कि सैनिक कल्याण बोर्ड समय समय पर पूर्व सैनिकों से मिले सुझावों व प्रस्तावों को अपने उच्चाधिकारियों के माध्यम से संवंधित विभागों को प्रेषित करता रहता है।

बतौर मुख्य अतिथि 6 गिरनेडिर इन्फैंट्री के कर्नल दीपक मोडी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें तथा रक्षा मंत्रालय द्वारा पूर्व सैनिकों, बीर नारियों व वीरांगनाओं के कल्याणार्थ तमाम प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है।

जिनके बारे में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के माध्यम से सभी जानकारियां प्राप्त की जा सकती है।

इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड चमोली व रूद्रप्रयाग जिले के सैनिक कल्याण अधिकारी उम्मेद सिंह रावत,कर्नल दीपक मोडी, कर्नल बी एस शाही,डी एस रावत,

पूर्व सैनिक कल्याण अधिकारी डी एस बरत्वाल आदि ने बीर नारियों व वीरांगनाओं को सम्मानित भी किया।

वहीं दूसरी ओर पूर्व सैनिकों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेले में कैंटिन, डॉक्यूमेंट सुधार आदि स्टाल भी लगाये गये, जिसका पूर्व सैनिकों ने भरपूर लाभ लिया। तथा बैंड़ धुन का आनंद भी लिया।

रिपोर्ट ललिता प्रसाद लखेड़ा

ये भी पढ़ें:  बहनों के त्यौहार में न हो दिक्कत, रक्षाबन्धन पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने एसएसपी स्वयं उतरे सडको पर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!