उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्य

प्रदेश में मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर: हरक सिंह रावत

डोईवाला। थानों न्याय पंचायत के ग्राम सीरियो में कांग्रेस पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत जी ने शिरकत की।

कार्यकर्ताओं की बैठक में हरक सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए ही नहीं

इस प्रदेश की जनता के लिए भी जरूरी है। और कांग्रेसी एकमात्र पार्टी है जो इस प्रदेश को

दोबारा विकास की राह पर ले कर जाएगी। उन्होंने कहा आज जनता महंगाई से त्राहिमाम

कर रही है। युवा बेरोजगार हैं। भ्रष्टाचार चरम पर है। और यह सरकार मदमस्त हो गई है।

डोईवाला से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे गौरव सिंह ने कहा कि जिस तरह से वर्तमान सरकार

डोईवाला विधानसभा के साथ व्यवहार कर रही है वह गलत है। सारे विकास कार्य रोके गए हैं।

भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई की वजह से डोईवाला विधानसभा एक पिछड़ी हुई

विधानसभा बनती जा रही है। कार्यक्रम की संयोजक रेखा बहुगुणा ने भी विचार रखे।

मौके पर सागर मनवाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल रज्जाक, नईम अहमद, महेंद्र भट्ट,

नितिन रावत, पदम सिंह रावत, अनिल खत्री, शंकर सिंह मेहरारू, अजय रावत,

आकाश बेलवाल आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखण्ड में यूपीसीएल के सफल प्रयासों से किया गया पंचायत घरों का शत प्रतिशत विद्युतीकरण, कई महत्वपूर्ण लक्ष्य हुए हासिल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!