उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

Jolly Grant में महिलाओं को दी गई मातृ वंदन योजना की जानकारी

Dehradun. मातृ वंदन सप्ताह के अंतर्गत बाल विकास परियोजना डोईवाला के जौलीग्रांट सेक्टर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में सेक्टर सुपरवाइजर रेनू लांबा ने मातृ वंदन योजना के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार और बाल विकास द्वारा गर्भवती व धात्री महिलाओं के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

जिनकी जानकारी बाल विकास कार्यालय या नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्रों से प्राप्त की जा सकती है। अधिक से अधिक पात्र महिलाओं को इस योजना का लाभ लेना चाहिए। इस सेक्टर सुपरवाइजर कहा कि जो सरकारी नौकरी में न हो वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

प्रथम बार गर्भवती या धात्री महिला को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना में सिर्फ एक बार ही तीन किस्तों में लाभ दिया जाएगा। पहली किस्त के रूपए में एक हजार रूपए गर्भधारण का शीघ्र पंजीकरण कराने पर दिए जाएंगे।

दूसरी किस्त दो हजार रूपए एलएमपी से 6 माह बाद और तीसरी किस्त के रूप में दो हजार रूपए बच्चे के पंजीकरण व पेंटा थर्ड डोज लगने के बाद दिए जाएंगे। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीना, किरण, सरोज, लक्ष्मी कोठियाल आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  27 जनवरी को राज्यभर में मनाया जाएगा ‘यूसीसी दिवस’ – सीएम धामी, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सुरक्षा की दिशा में मील का पत्थर है यूसीसी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!