उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेहरादूनराजनीतिराज्य

डोईवाला की बोर्ड बैठक में इन 33 प्रस्तावों पर लगी मुहर- हिमालयन चौक से एयरपोर्ट तिराहे तक लगेंगे डबल आर्म लाइट के पोल

डोईवाला। नगर पालिका की आठवीं बोर्ड बैठक में सभी 33 प्रस्ताव पास किए गए। जिनमें जिला योजना वर्ष 2022-23 के अंतर्गत स्वीकृत किए जाने वाले प्रस्ताव संख्या 4 के संबंध में अन्य विभागों से प्रस्ताव प्राप्त करते हुए जिला योजना को प्रस्ताव प्रेषित किए जाने संबंधी प्रस्ताव पास किया गया।

 

 

 

बोल्ड बैठक में निर्माण कार्यों का बजट उनके क्षेत्रफल और कार्य की आवश्यकता अनुसार आवंटित किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास किए गए। बोर्ड बैठक द्वारा सभागार का रिनोवेशन कार्य कराने, जीएसटी वृद्धि का भुगतान करने, श्मशान घाट की बाउंड्री की चारदीवारी का अवशेष भुगतान राज्य वित्त आयोग में प्राप्त धनराशि से किए जाने वर्ष 2022-23 का पुनरीक्षित बजट, पालिका क्षेत्र अंतर्गत मकान, दुकान, होटल इत्यादि का सर्वे कराने,

 

 

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 हेतु ओडीएफ व जीएफसी स्टार रैंकिंग हेतु एमआईएस कार्कय रने हेतु एजेंसी हायर किए जाने, नगर पालिका के लिए जेसीबी मशीन कार्य किए जाने, सेफ्टी टैंक की सफाई को ट्रैक्टर वमशीन क्रय किए जाने, सार्वजनिक शौचालय में महिलाएं हेतु सेनेटरी पैड मशीन और फीडबैक मशीन लगाए जाने,

विकास योजना के अंतर्गत श्मशान घाट निर्माण किए जाने 295.60 लाख की डीपीआर तथा हिमालयन चौक से एयरपोर्ट तिराहे तक डबल आर्म लाइट के पोल लगाए जाने हेतु 228.5 लाख की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने संबंधी प्रस्ताव पर मुहर लगी।

 

 

बोर्ड बैठक नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। और बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी द्वारा किया गया।

बोर्ड बैठक में यह सभासद रहे मौजूद

 

ये भी पढ़ें:  चमोली रेडक्रॉस सोसाइटी की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए फरवरी में होंगे चुनाव

बैठक में सभासद, ईश्वर रौथान, मनीष धीमान, बलविंदर सिंह, हिमांशु राणा, संगीता डोभाल, प्रियंका मनवाल, राजेश भट्ट, संदीप नेगी, लक्ष्मी, रेनू देवी, गौरव मल्होत्रा, अब्दुल कादिर, तौफीक अली, शिवानी, सुनीता सैनी, सुषमा कोठारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!