
डोईवाला। थानों न्याय पंचायत के सभी निर्वाचित ग्राम प्रधानों ने बैठक कर प्रधान संगठन के न्याय पंचायत अध्यक्ष के लिए चर्चा की।
जिसमें सर्वसम्मति से कोटी मयचक की प्रधान रेखा बहुगुणा को न्याय पंचायत का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। मौके पर कुडियाल के प्रधान महेश कुकरेती, रामनगर डांडा के प्रधान रविंद्र सिंह,
बड़ासीग्रांट के नितिन रावत, पॉववाला सोडा की प्रधान राखी पंवार, भोपाल पानी की उषा सोलंकी, लडवाकोट की शिवानी कंडारी, धारकोट की हंसो देवी और तलाई की ग्राम प्रधान संगीता आदि उपस्थित रहे।