अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराज्य

कोटद्वार (दुगड्डा)- नदी में डूबे तीन किशोरों के शव हुए बरामद

Listen to this article

कोटद्वार। दुगड्डा क्षेत्र में नदी में डूबे तीन किशोरों के शव बरामद किए गए हैं।

दिनाँक 10 सितम्बर 2022 को थाना कोटद्वार ने SDRF टीम को सूचित किया था कि विगत दिवस, दुगड्डा पेट्रोल पंप क्षेत्र में 03 युवक एक स्कूटी पर सवार होकर घूमने निकले थे, जिनके बाद से न तो उनसे कोई संपर्क हो पाया है और न ही उनकी कोई सूचना मिल पाई है।

आसपास के क्षेत्रों में पता करने पर मालूम हुआ कि तीनों युवकों को झूला पूल स्टेडियम के पास नदी के किनारे देखा गया था।

जिस पर उनके नदी में डूबने की संभावना पर उनकी सर्चिंग के लिए SDRF टीम की सहायता मांगी गई।

उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई। प्राप्त सूचना के आधार पर SDRF टीम द्वारा नदी किनारे संभावित स्थानों पर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा था।

आज प्रातः SDRF टीम द्वारा पांचवे मील के पास नदी से 03 किशोरों के शवों को बरामद किया,जो पूर्व से लापता थे।

SDRF टीम द्वारा तीनों शवों को रोप की सहायता से लगभग 200 मीटर नदी से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।

मृतकों के विवरण:-
1. आर्यन पुत्र वीरेंद्र सिंह उम्र 16 वर्ष, निवासी- गोविंद नगर कोटद्वार।
2. दीपक पुत्र कृष्ण कुमार उम्र 13 वर्ष, बीहड़ बिजनोर।
3. नमो छेत्री पुत्र संजीव कुमार15 वर्ष, गोविंद नगर कोटद्वार।

रेस्क्यू टीम का विवरण:-
आरक्षी विकास रमोला
आरक्षी दीपक नेगी
चालक नरेंद्र रावत

ये भी पढ़ें:  रुद्रप्रयाग सम्राट होटल के पास पोकलैंड खाई में गिरी, ड्राइवर घायल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!