उत्तराखंडखेलदेहरादूनमनोरंजनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

“The Horizon School” के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बिखेरे सांस्कृतिक छटा के रंग

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दी शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

देहरादून। द होराइजन स्कूल जौलीग्रांट में आयोजित किए गए सांस्कृतिक

कार्यक्रम में छोटे स्कूली बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक

झलक देखने को मिली। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिम पायनियर स्कूल

के प्रधानाचार्य जगदीश पांडे और प्रबंधक प्रिया पांडे ने कहा कि बच्चों को

छोटी अवस्था से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए

प्रेरित करना चाहिए। कहा कि कार्यक्रम में देश की विभिन्न राज्यों की संस्कृति की

झलक देखने को मिली। होराइजन स्कूल की प्रधानाचार्य नम्रता शर्मा ने कहा कि

सभी बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी है।
आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने

काल्पनिक दुनिया और अनेकता में एकता थीम पर सुंदर प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में बार्बी डांस, गढ़वाली डांस, कश्मीरी डांस, गोरखाली डांस और अंत

में ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने सामूहिक प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर रिचा शर्मा, गीता सूद, तरुण नेगी, मंजू वाला, सम्मी

चौहान, संगीता, रेनूबाला, कंचन बाला, लक्ष्मी, गीता रौथाण, श्रेया रावत, अनिता

रावत, परिधि रावत, परिधि सिंधवाल, अनिता भंडारी, अनीता मनवाल आदि

उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  16 वर्षीय सोनू रावत लापता, परिवार परेशान – पुलिस ने शुरू की तलाश; आपकी छोटी सी सूचना एक परिवार को उसके बच्चे से मिलाने में कर सकती है मदद

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!