उत्तराखंड

मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून ने रैपिड स्ट्रोक इंटरवेशन और आधुनिक न्यूरोलॉजिकल देखभाल से बचाया मरीज का जीवन

हरिद्वार: विश्व स्ट्रोक दिवस की पूर्व संध्या पर, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, देहरादून ने स्ट्रोक के रोगियों के लिए तत्काल चिकित्सा देखभाल के  महत्व पर जागरूक किया। न्यूरोलॉजी (MIND) के डायरेक्टर, डॉ. शमशेर द्विवेदी और न्यूरोलॉजी (MIND) के सीनियर कंसल्टेंट , डॉ. नितिन गर्ग ने स्ट्रोक प्रबंधन में रैपिड इंटरवेशन के जीवन-रक्षक प्रभाव पर प्रकाश डाला  और  हाल ही में आये एक  मामले पर चर्चा की जो आधुनिक  न्यूरोलॉजिकल देखभाल में हॉस्पिटल की विशेषज्ञता को दर्शाती है।

ऐसा ही एक मामला  39 वर्षीय पुरुष मरीज का है, जिसके बाएं तरफ में  कमजोरी, चेहरे का टेढ़ापन और  बोलने में असमर्थता की समस्या हुई, इसके कारण  उसे हॉस्पिटल लाया गया था। डॉ. शमशेर द्विवेदी, डायरेक्टर  न्यूरोलॉजी (MIND), ने बताया  “रोगी के लक्षण अस्पताल पहुंचने से 30 मिनट पहले शुरू हुए थे –  जो कि स्ट्रोक इलाज में यह एक महत्वपूर्ण समयावधि है।  मरीज को तुरंत भर्ती कर न्यूरोलॉजी टीम की देखरेख में आगे के परीक्षण  और प्रबंधन के लिए कदम उठाए गए। टीम के द्वारा  स्ट्रोक का चेकअप किया गया, जिसमें सीटी और एमआरआई ब्रेन स्कैन, और मस्तिष्क और गर्दन का एंजियोग्राम शामिल था। रोगी को 15 दिन पहले भी इसी तरह के लक्षणों का सामना करना पड़ा था, जो अपने आप ठीक हो गए  थे। लक्षणों के दोबारा आने से रैपिड इंटर्वेंशन की आवश्यकता थी जो कि समय पर इलाज करने  के कारण हम स्थिति को बिगड़ने से पहले ही नियंत्रित करने में सक्षम हुए।”

उन्होंने आगे बताया “मरीज के परीक्षणों से पता चला कि कैरोटिड धमनियों में हल्की पट्टी बनी हुई थी, हालांकि कोई बड़ी रुकावट नहीं पाई गई, मस्तिष्क में कुछ क्रोनिक इस्केमिक स्पॉट भी देखे गए। 2डी इकोकार्डियोग्राम और होल्टर मॉनिटरिंग सहित अतिरिक्त परीक्षणों से पता चला कि हृदय सामान्य कार्य कर रहा है और वर्तमान में मरीज रिकवरी प्रक्रिया के रूप में फिजियोथेरेपी सत्र ले रहा है।”

ये भी पढ़ें:  कृषि मंत्री गणेश जोशी ने फसल बीमा भुगतान में देरी पर जताई नाराजगी, तत्काल मुआवजा जारी करने के निर्देश

डॉ. नितिन गर्ग, सीनियर कंसलटेंट – न्यूरोलॉजी, (MIND) ने समय पर देखभाल के महत्व के बारे में बताते हुए कहा  “स्ट्रोक प्रबंधन के लिए न केवल सटीक परीक्षणों की आवश्यकता होती है, बल्कि शीघ्र उपचार की भी आवश्यकता होती है। इस मामले में मरीज  के लक्षण तेज़ी से बढ़े थे लेकिन हमारी टीम की शीघ्र प्रतिक्रिया ने दीर्घकालिक परेशानियों से बचने में मदद की। हमारा लक्ष्य हमेशा यह सुनिश्चित करना होता है कि मरीजों को सर्वोत्तम संभव देखभाल मिले और यह मामला इलाज़ में समय के महत्व को भी दर्शाता है। उपचार के दौरान, मरीज न्यूरोलॉजिकली और हेमोडायनामिकली स्थिर रहा। कई दिनों की निगरानी और उपचार  के बाद, उनके स्वस्थ्य में  सुधार दिखाई देने लगा  और उनकी  स्थिर स्थिति में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया।” मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून विश्व स्तरीय स्ट्रोक देखभाल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस मरीज की रिकवरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर गर्व महसूस करता है। मरीज की सफल रिकवरी यह दर्शाती है कि समय पर इलाज और आधुनिक चिकित्सा देखभाल स्ट्रोक प्रबंधन में कितना महत्वपूर्ण है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!