अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्य

धन्याडी पुल की क्षतिग्रस्त एप्रोच रोड का विधायक ने किया निरीक्षण, कांग्रेस ने पुतला फूंका

डोईवाला। रायपुर-एयरपोर्ट मार्ग पर धन्याडी पुल की एप्रोच मार्ग धंसने से हड़कंप मच गया।

आनन फानन में क्षतिग्रस्त मार्ग को बैरिकेडिंग लगाकर बंद किया गया। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर धन्याडी में प्रदर्शन किया।

वहीं डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने मौके पर जाकर क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया। विधायक ने मौके से संबंधित अधिकारियों को फ़ोन कर जरूरी निर्देश दिए।

विधायक ने कहा कि इस मामले में किसी की तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि थानों-रायपुर मार्ग पर बने पुलों की अप्रोच रोड पहले भी धंस चुकी है।

मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी, महिपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

वहीं धन्याडी पुल की एप्रोच रोड़ क्षतिग्रस्त होने पर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया।

 

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अश्वनी बहुगुणा के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा धन्याडी पुल की एप्रोच रोड़ क्षतिग्रस्त होने पर सरकार का पुतला दहन किया गया।

इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गौरव सिंह ने कहा कि सरकार भ्रष्ट अधिकारी और भ्रष्ट ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो

आंदोलन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में भी इस पुल बनाने में हुई अनियमितताओं की शिकायत की गई थी।

लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है। जिससे पता चलता है कि भ्रष्टाचार काफी फैल गया है।

प्रदर्शन में करतार नेगी, महेंद्र भट्ट, पूर्णानंद तिवारी, नितिन रावत, करण रावत, पदम सिंह सोलंकी आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम एवं सुव्यस्थित ढंग से संचालित करने के लिए श्रमिकों ने हैलीपैड केदारनाथ तक हटाई बर्फ

Related Articles

Back to top button