उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्य

जौलीग्रांट व अठुरवाला में विधायक ने किया सड़कों का शिलान्यास

डोईवाला। क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड संख्या 7 के

जौलीग्रांट व वार्ड 8 के अठुरवाला में एमडीडीए से बनने वाली इंटरलॉकिंग टायल्स सड़कों का शिलान्यास किया।

विधायक ने कहा कि वार्ड संख्या सात में बंगारी होटल के पास करीब चार सौ मीटर लंबी लंबी

सड़क को एमडीडीए व विधायक निधि से बनवाया जा रहा है। लोगों की शिकायत थी कि

इस सड़क में खासकर बरसात में जल भराव की समस्या आ जाती है। इससे अब लोगों को

निजात मिलेगी। प्रथम चरण में इसे 5.17 लाख से बनाया जाएगा।

वहीं वार्ड संख्या आठ अठुरवाला में
शहीद सुखदेव डोभाल के परिजनों के घर वाली

सड़क, 65 मीटर मुख्य मार्ग से मुरारीलाल डोभाल के घर वाली सड़क, 70 मीटर मुख्य

मार्ग से सुरेश डोभाल के घर वाली सड़क, 60 मीटर मुख्य मार्ग से बुद्धि डोभाल के घर वाली

सड़क का भी विधायक द्वारा शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर सभासद राजेश भट्ट,

संदीप सिंह नेगी, दिनेश डोभाल, जिला ईश्वर रौथाण, भाजपा वरिष्ठ नेता विक्रम सिंह नेगी,

बलवीर बिष्ट, विनीत मनवाल, नरेंद्र नेगी, मुरारी डोभाल, युद्धवीर सिंह रावत, मनीषा देवी,

श्रवण सिंह, मनोज राणा, सुबोध कुमार काला, गजेंद्र सिंह मनवाल, सुभाष मनवाल आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  RTI एक्टिविस्ट विकेश नेगी का बड़ा खुलासा: ‘पर्यावरण संरक्षण’ की आड़ में साल के जंगल पर कब्जा, पद्मश्री डॉ. अनिल जोशी सहित अन्य को 2011 में दिए गये पट्टे रद्द करने की मांग

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!