उत्तराखंड

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से सांसद बलूनी ने की मुलाकात, जताया आभार

नई दिल्ली। गढ़वाल सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में नरेंद्रनगर एवं कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत करने हेतु उनका आभार प्रकट किया, साथ ही केंद्रीय विश्वविद्यालय गढ़वाल श्रीनगर में उनके निवेदन पर तत्काल कार्यवाहक कुलपति की नियुक्ति एवं स्थाई कुलपति की चयन प्रक्रिया तेज करने हेतु धन्यवाद दिया।

सांसद बलूनी ने चमोली के सवाड़ सहित कुछ केंद्रीय विद्यालयों के व्यावहारिक प्रस्ताव मंत्री के समक्ष रखे जिस पर उन्होंने सकारात्मक सहमति दी। मंत्री जी ने बताया कि शीघ्र ही श्रीनगर एनआईटी में पूर्णकालिक निदेशक की नियुक्ति भी कर दी जाएगी।

 बलूनी ने गत दिनों केंद्रीय मंत्री प्रधान से भेंट कर गढ़वाल विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की नियुक्ति, श्रीनगर एनआईटी में पूर्णकालिक निदेशक की नियुक्ति सहित केंद्रीय विद्यालयों के संबंध में क्षेत्रीय मांगों को रखा गया था।

ये भी पढ़ें:  माँ बगुलामुखी स्थापना दिवस पर विशाल भण्डारे का आयोजन, 21 जनवरी को दोपहर 12 बजे से होगा शुरू

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!