उत्तराखंड

सांसद बलूनी ने रेल मंत्री से ‘लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस’ का नजीबाबाद में स्टॉपेज निर्धारित करने का किया अनुरोध

कोटद्वार : गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से अनुरोध किया है कि लखनऊ से देहरादून को जोड़ने वाली 22545/ 22546 लखनऊ देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस का नजीबाबाद में भी एक स्टॉपेज निर्धारित किया जाए। संयुक्त उत्तर प्रदेश के समय से लखनऊ राजधानी होने कारण लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद आदि शहरों में भारी संख्या में उत्तराखंड के लोग निवास करते हैं और निरंतर इन शहरों में उनका निरंतर आवागमन बना रहता है।  वंदे भारत ट्रेन देहरादून – लखनऊ के बीच में बहुत सुगम यात्रा का उपहार आदरणीय मोदी जी द्वारा उत्तराखंड को प्रदान किया गया है।

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से अनुरोध किया कि अभी तक यह ट्रेन लखनऊ से चलकर बरेली मुरादाबाद और हरिद्वार में ही रूकती है, जबकि मुरादाबाद और हरिद्वार के बीच में 166 किलोमीटर की दूरी के बीच कोई भी स्टॉपेज नहीं है। गढ़वाल के लोगों की सुविधा को देखते हुए नजीबाबाद में अगर एक स्टॉपेज बनता है तो गढ़वाल के लोगों के लिए यह बहुत बड़ी सुविधा और सुगम यात्रा का साधन बनेगी।

ये भी पढ़ें:  आरबीआई ने राष्ट्रव्यापी RBI90 क्विज़ प्रतियोगिता के साथ मनाई 90वीं वर्षगांठ, देहरादून में आयोजित प्रतियोगिता में 72 विद्यार्थियों की 36 टीमों ने की प्रतिस्पर्धा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!