उत्तर प्रदेशदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा
डोईवाला में कचरा अलग करो अमृत दिवस मनाया

डोईवाला। शहरी विकास विभाग निदेशालय उत्तराखंड के निर्देशों के क्रम में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आजादी का अमृत दिवस के रूप में कचरा अलग करो अमृत दिवस मनाया गया।
जिसमें स्वयं सहायता समूह की मात्र शक्तियों द्वारा कचरा अलग करो रैली का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयं सहायता समूह की घर घर जाकर कूड़े को पृथक करने हेतु जागरूक किया गया। जिसमें नगर पालिका परिषद डोईवाला अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल, सफाई निरीक्षक सचिन सिंह रावत, सफाई निरीक्षक परमीत कुमार, आशीष, पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी, महिला स्व सहायता समूह से नीलम नेगी, कोमल देवी, सुषमा, मीनाक्षी, बबिता, कविता, रजनी, सावित्री, राजदुलारी, शशि बबीता उपस्थित रहे।